रबी फसल की बुवाई में अब कम दिन ही बचे हैं. लिहाजा, पंजाब के किसान धान की फसल की पराली जलाने में जुट गए हैं. अकेले पंजाब से ही सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. पराली जलने से होने वाले प्रदूषण का असर दिल्ली पर भी दिख रहा है. इससे हवा में धूल कण बढ़ गए हैं.
पंजाब में सबसे ज्यादा पराली अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर में जलाई जा रही है. इस बीच पटियाला के एक गांव के किसान ने बताया कि सभी किसान पराली जलाने को मजबूर हैं. पराली बांधने की मशीन की कीमत सवा लाख रुपए है, इसे किसान कैसे खरीदेगा.