जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए जवान गज्जण सिंह का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह ने शहीद जवान गज्जण सिंह को अंतिम विदाई दी. इस दौरान दोनों नेताओं ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. शोकाकुल परिजनों को सांत्वना ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद गज्जण सिंह का बलिदान बाकी सैनिकों को देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी को और अधिक समर्पित भावना से निभाने के लिए सदा प्रेरित करता रहेगा.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुझभेड़ में एक JCO समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे, जिनमें से 3 शहीद जवान नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह और सिपाही गज्जण सिंह पंजाब के थे. पंजाब सरकार ने तीनों जवानों के परिवार को 50-50 लाख रुपए एक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है.