Sidhu के समर्थन में इस्तीफा देने वाले पंजाब सरकार के मंत्री परगट सिंह और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने देर रात नवजोत सिंह सिद्धू से उनके आवास पर मुलाकत की. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि कुछ एक मुद्दे हैं जिनपर मतभेद है, हमारी आपस में बात हो गया है और बुधवार को चीजें ठीक हो जाएंगी. वहीं परगट सिंह ने भी कुछ गलतफमियां होने की बात कही और जल्द ही इनके सुलझ जाने का भी दावा किया.
हालांकि मंगलवार को दोपहर बाद से लगातार नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस ख़बरों में छाए रहे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एक ट्वीट कर लिखा कि- यह क्रिकेट नहीं है. इस पूरे 'एपिसोड' में जिस बात से समझौता किया गया, वह है कांग्रेस नेतृत्व का पीसीसी अध्यक्ष (निवर्तमान?) पर विश्वास करना. पद की गरिमा को ताक पर रखकर उसका इस तरह से उल्लंघन करना बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद जाखड़ प्रदेश कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने सिद्धू के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं
ये भी पढ़ें| Punjab Congress के ताजा हालातों ने विपक्ष को दिया मुद्दा, AAP और बादल समेत सबके निशाने पर सिद्धू