Navjot Singh Sidhu Resigns: पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मची है. कांग्रेस के सीनियर नेता और सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की है.
यह भी पढ़ें: कैसे तैयार हुई सिद्धू के इस्तीफे की पटकथा...जानिए अहम वजहें
नवजोत सिंह सिद्धू का बिना नाम लिए मनीष तिवारी ने कहा कि जिन्हें पंजाब मसले को सुलझाने का जिम्मा दिया गया था, उनको पंजाब की समझ ही नहीं थी. कांग्रेस सांसद ने कहा कि पंजाब में जो घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों में घटा, वो दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर पंजाब की अस्थिरता पर किसी को खुशी है तो वो पाकिस्तान (Pakistan) को है.
मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब को सुरक्षित हाथों में होना चाहिए. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, जिसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है. लेकिन फिर भी मामले को बुरी तरह हैंडल किया गया जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: Sidhu's resignation: सिद्धू की सफाई- गड़बड़ी फैलाने वालों को पहरेदार बनाना कबूल नहीं