Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने सक्रिय राजनीति में आने की आहट दे दी है. नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र (Amritsar East constituency) से चुनाव लड़ने के लिए इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि विधायक के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के कार्यों को किया गया. सिद्धू की पत्नी के मुताबिक 2017 में भी अमृतसर पूर्व के लिए उनके नाम की सिफारिश की गई थी.
यह भी पढ़ें: Punjab के पूर्व CM Amarinder Singh बनाएंगे नई पार्टी, किसान मुद्दा हल हुआ तो BJP से करेंगे गठबंधन
नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को खुला चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमृतसर ईस्ट से सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ें, उन्हें सिद्धू और उनकी पॉपुलैरिटी का पता चल जाएगा.
वहीं नवजोत कौर ने कैप्टन अमरिंदर को चुनौती देते हुए कहा कि अकाली दल ने भी सिद्धू को खत्म करने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हुए. अकालियों ने सिद्धू का टिकट कटवाकर अरुण जेटली को अमृतसर से चुनाव लड़वाया. लेकिन अमृतसर के लोगों ने सिद्धू के साथ हुई नाइंसाफी का बदला लिया और जेटली चुनाव हार गए थे.