देश के अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border) वाले इलाकों में BSF के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने पर पंजाब (Punjab) सरकार और विपक्षी दल शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने विरोध किया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने ट्वीट कर लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे 50 किलोमीटर के दायरे में BSF को अतिरिक्त अधिकार दिए गए हैं, भारत सरकार के इस एकतरफा फैसले की कड़ी निंदा करता हूं, यह संघीय ढांचे पर सीधा हमला है. मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के इस तर्कहीन निर्णय को तुरंत वापस लेने का आग्रह करता हूं.'
ये भी पढ़ें: Farooq Abdullah की दो टूक, कश्मीर कभी नहीं बनेगा पाकिस्तान, हमेशा रहेगा भारत का हिस्सा
वहीं शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रवक्ता दल के प्रवक्ता और पंजाब के पूर्व मंत्री डॉ दलजीत सिंह चीमा (Dr. Daljit Cheema) ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई है. चीमा ने कहा कि इस फैसले के जरिए पंजाब में इंटरनल इमरजेंसी थोप दी गई है.