देशभर में जारी किसानों की ओर से चक्का जाम की तस्वीर देखने को मिल रही है. दोपहर 12 बजने के बाद किसान स्टेट और नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करने लगे हैं. राजस्थान हरियाणा सीमा पर स्थित शाहजहांपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी सड़क बैठ गए हैं. वहीं पंजाब के अमृतसर और मोहाली में भी प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम कर दिया है. इस दौरान प्रदर्शकारी सड़कों पर लेट गए और गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया. वहीं महाराष्ट्र के ठाणे स्थित भिवंडी-नाशिक हाइवे पर भारतीय जय हिंद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के आह्वान पर चक्का जाम किया है. देशव्यापी चक्का जाम के तहत कर्नाटक के बेंगलुरु के येलाहंका पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन पर बैठे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.