Punjab Elections 2022: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने चन्नी सरकार की तारीफ की तो पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. साथ ही सिद्धू ने यूपी की ही तरह पंजाब चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की वकालत कर दी.
उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह प्रियंका गांधी ने आने वाले चुनाव में महिलाओं को 40 प्रतिशत कोटा देने का ऐलान किया है, वैसे ही हमारे पंजाब मॉडल में 50 प्रतिशत कोटा देना चाहिए.
य़े भी पढ़ें: बॉम्बे HC से समीर वानखेड़े को झटका, कोर्ट ने कहा- नवाब मलिक को 'राइट टू स्पीच' का अधिकार
सिद्धू ने अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) पर हमला बोलते हुए पूछा कि हम तो किसानों को 8000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं, आप बताइए कि आप कितनी सब्सिडी किसानों को दे रहे हैं.
लुधियाना में आयोजित एक सभा के दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर (Amarinder Singh) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 4.5 सालों में जितना काम नहीं हुआ वो बीते तीन महीनों में हुआ.