प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को क्वाड देशों (Quad Countries) के शिखर सम्मेलन के भाग लेने अमेरिका जा सकते हैं. 2019 के बाद ये पहला मौका है जब पीएम मोदी यूएस की यात्रा पर जा रहे हैं.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इस बार क्वॉड सदस्यों की ये बैठक इन-पर्सन बुलाई गई है, यानि वॉशिंगटन में हो रहे इस सम्मेलन में तमाम नेताओं की मौजूदगी रहेगी.
इस शिखर सम्मेलन में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी से उनकी पहली आमने-सामने मुलाकात होगी. जिससे उम्मीद जताई जा रही है, कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत संभव है, और कुछ समझौते होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.
वहीं इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (PM modi in UN) को भी संबोधित करेंगे. पीएम के इन दौरों को लेकर भारत की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: Chocolate Ganesha: लुधियाना में चॉकलेट से तैयार हुए 212kg के इको-फ्रेंडली गणेश, आकर्षित कर रही है मूर्ति