बिहार (Bihar) में जातीय जनगणना (Caste Census) के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी की ओर से अब पूर्व CM राबड़ी देवी ने मोर्चा संभाला है. इस मुद्दे पर तेजस्वी (Tejaswi Yadav) और नीतीश (Nitish Kumar) की मुलाकात के अगले ही दिन राबड़ी ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया.
दरअसल राबड़ी देवी विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए आईं थी. इसी दौरान कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने कांग्रेस समेत तमान विपक्षी दलों के प्रदर्शन की अगुवाई की. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में लालू यादव और प्रदेश के अन्य नेताओं ने जातीय जनगणना करवाने की मांग को लेकर फाइल आगे बढ़ाया था.
ये भी पढें: किसान नेताओं की बड़ी बैठक से पहले टिकैत बोले- सरकार को बनाना पड़ेगा MSP गारंटी कानून
बता दें कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्हेंने दावा किया था कि बिहार में जातीय जनगणना तय है.