भारत (India) के लिए बहुचर्चित राफेल लड़ाकू विमान (Rafale fighter plane) तय वक्त से पहले पूरी तरह भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा बन जाएगा. दरअसल ये जानकारी भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने साझा की है. शुक्रवार को इस मामले पर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कोविड-19 की वजह से आई रुकावटों के बावजूद एयरोस्पेस की दिग्गज कंपनी दैसो एविएशन भारत को तय वक्त से पहे सभी 36 राफेल विमान उपलब्ध करवा देगी.
आपको बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच 2016 में 36 राफेल फाइटर जेट के लिए 58,000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ था. इन विमानों की पहली खेप पिछले साल 29 जुलाई को मिल चुकी है. बाकी बचे हुए 10 विमान भी अब भारत मिल जाएगा. हालांकि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान विमान बनाने वाली फैक्ट्री भी बंद कर दी गई थी, जिसकी वजह से भारत को विमान मिलने में देरी होने की उम्मदी थी.
ये भी पढें: Lakhimpur: क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, पूछताछ के बाद गिरफ्तारी भी संभव