फ्रांस से राफेल विमानों ( Rafale) की एक और खेप उड़कर भारत पहुंची है, इस खेप में तीन फाइटर प्लेन शामिल हैं और इन्हें भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की राफेल विमानों की दूसरी सक्वाड्रन में शामिल किया जाएगा.सीधे फ्रांस से आ रहे इन विमानों को हवाई मार्ग के बीच में UAE की वायुसेना ने ईंधन भी मुहैया करवाया. भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया कि फ्रांस के एयर बेस से उड़कर बिना रुके 3 राफेल विमान भारत पहुंचे. हवाई मार्ग के बीच में मदद देने के लिए भारतीय सेना UAE एयर फोर्स को धन्यवाद देती है. फ्रांस से आई इस ताज़ा खेप के आने के बाद अब भारत के पास 24 राफेल विमान हो गए हैं. ये नई स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल के हाशीमारा एयर बेस पर स्थित होगी.
बता दें कि भारत ने 36 राफेल फाइटर विमान खरीदने के लिए 2016 में फ्रांस के साथ सौदा किया था. करीब चार साल पहले फ्रांस से 59 हजार करोड़ में ये सौदा किया गया. हालांकि इन की डील को लेकर भारत और फ्रांस में विवाद
उठते रहे हैं लेकिन इन विमानों को भारतीय वायुसेना के लिए गेमचेंजर माना जा रहा है.