गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को राजपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में इस बार राफेल लड़ाकू विमानों का करतब देखने को मिलेगा. वायुसेना की झांकी में राफेल लड़ाकू विमान से लेकर अमेरिकी एयरक्राफ्ट चिनूक भी शामिल होगा. इसके लिए वायुसेना ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. गणतंत्र दिवस परेड में फ्लाईपास्ट का समापन राफेल विमान के ‘वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन’ में उड़ान भरने से होगा. ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरता है, सीधे ऊपर जाता है, उसके बाद कलाबाजी खाते हुए फिर एक ऊंचाई पर स्थिर हो जाता है.