Bharat Band: केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Law) के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुरूआत से ही किसान आंदोलन (Farmer Protest) के समर्थन में खड़े हैं. अब सोमवार को भी राहुल गांधी कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए किसान यूनियनों के भारत बंद के समर्थन में खड़े दिखे.
फिर सुर्खियों में पंजाब CM- अचानक एक शादी समारोह में पहुंच नवविवाहित जोड़े को दी मुबारकबाद
राहुल ने भारत बंद के समर्थन में एक ट्वीट किया और केंद्र पर हमला बोला. राहुल ने लिखा, किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है, लेकिन शोषण करने वाली सरकार को ये नहीं पसंद है. इसलिए #आज_भारत_बंद_है. अपने इस ट्वीट के साथ राहुल में #IStandWithFarmers का भी इस्तेमाल किया.