प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को किसानों से मिलने लखीमपुर (Lakhimpur violence) जाते वक्त हिरासत में लिया गया तो उनके भाई औऱ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Priyanka) उनकी समर्थन में उतर आए. सोमवार को राहुल ने एक ट्विट के जरिए बीजेपी की योगी सरकार पर हमला बोला.
Lakhimpur Khiri: बीजेपी MP वरुण गांधी ने किसानों की मौत को बताया हत्या, कड़ी कार्रवाई की मांग
उन्होंने लिखा (Rahul Tweet), प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे. अपने इस ट्वीट में राहुल ने #NoFear और #लखीमपुर_किसान_नरसंहार का जिक्र किया.
बता दें कि, प्रियंका रविवार आधी रात के बाद लखनऊ से लखीमपुर खीरी के रवाना हुईं थी. जहां बीच रास्ते में यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर हरगांव के गेस्ट हाउस ले जाया गया.