Karnataka में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष Nalin Kumar Kateel ने Rahul Gandhi पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने राहुल गांधी को ड्रग पेडलर और ड्रग एडिक्ट बताया है. नलीन कुमार कतील ने कहा कि मैं ये नहीं कह रहा हूं, मीडिया में आया था कि राहुल गांधी ड्रग पेडलर और एडिक्ट हैं. वो पार्टी नहीं चला सकते हैं.
वहीं, इस बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरा मानना है कि हमें राजनीति में सभ्य और सम्मानजनक होना चाहिए, यहां तक कि अपने विरोधियों के प्रति भी. मुझे उम्मीद है कि BJP मुझसे सहमत है और अपने प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राहुल गांधी पर की गई अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणियों के लिए माफी मांगेगी.
बता दें कि कर्नाटक में 30 अक्टूबर को दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उससे पहले राजनीतिक बयानबाजी का ये दौर जारी है.
ये भी पढ़ें| LAC पर फिर बढ़ी चीन की गतिविधि, डेप्थ एरिया में कड़ी निगरानी कर रहा भारत