Rahul Gandhi on LPG price: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए पीएम पर आरोप लगाया कि मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं. उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि एलपीजी के दाम बढ़ने से लाखों परिवार चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि, 'विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर. मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं.
राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है कि रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ने के कारण 42 प्रतिशत परिवारों ने खाना बनाने के लिए फिर से लकड़ी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें| Aryan Khan Case: नवाब मलिक का एक और गंभीर आरोप, बोले- वानखेड़े ने आर्यन को किडनैप कर फिरौती मांगी थी!