किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर सरकार पर हमलावर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गांधी जयंती के दिन केंद्र सरकार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए राहुल ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. इस वीडियो में महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन और किसान आंदोलन के दृश्य दिखाए देते हैं. वीडियो की शुरूआत में लिखा है - सत्याग्रह तब और अब. असत्य और अन्याय के खिलाप बापू ने सत्याग्रह किया था आज अन्नदाता सत्याग्रह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें । Bhupendra Hooda बोले- पार्टी के भविष्य को लेकर चिंतित, कांग्रेस का कमजोर होना राष्ट्रीय हित में नहीं
वीडियो में इसके बाद किसानों पर हुए लाठीचार्ज की फुटेज दिखाई देती है. इस वीडियो की शुरुआत में लिखा है कि विजय के लिए एक ही सत्याग्रही काफी है.दरअसल कृषि कानूनों को लेकर बीते कई महीनों से आंदोलनकारी किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि सरकार पिछले साल जून में लाए गए कृषि बिलों को वापस ले , इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर भी रही है.