तीन कृषि कानूनों की वापसी वाले बिल को लोकसभा और राज्यसभा की मंजूरी मिल गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जिस प्रकार से इन कानूनों को रद्द किया है, बिना किसी बातचीत के वो दिखाता है कि सरकार चर्चा से डरती है. शहीद किसानों, MSP, लखीमपुर और गृह राज्य मंत्री पर हम चर्चा करना चाहते थे, जो सरकार ने नहीं होने दिया.
ये भी पढ़ें| Farm Laws Repeal: सरकार ने बिल रद्द करने से पहले संसद में नहीं की चर्चा, विपक्ष आग-बबूला