बुधवार को राहुल गांधी के दिल्ली से लखनऊ और फिर लखनऊ से सीतापुर तक जाने के दौरान काफी हंगामा हुआ. राहुल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लखनऊ पहुंचे थे और वो यहां से लखीमपुर जाना चाहते थे. पहले तो यूपी सरकार ने उन्हें जाने कि इजाजत नहीं दी, लेकिन राहुल के डटे रहने और अपना आकलन कर लेने के बाद यूपी सरकार ने पांच लोगों को लखीमपुर जाने कि अनुमति दे दी.
ये भी पढ़ें । गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का ये बयान है लखीमपुर खीरी की घटना की असली वजह?
इसके बाद भी विवाद की स्थिति बनी रही क्योंकि यूपी पुलिस चाहती थी कि राहुल उसी गाड़ी और रूट से जाएं जो उनके लिए स्थानीय प्रशासन ने तय किया है, लेकिन राहुल ने इससे इनकार कर दिया. इस दौरान उनकी वहां मौजूद अधिकारियों से बहस भी हुई जिसके बाद राहुल कुछ देर के लिए हवाई अड्डे पर ही धरने पर बैठ गए. आखिरकार दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी और राहुल गांधी पूरी पुख्ता सुरक्षा के बीच हवाई अड्डे से सीतापुर के लिए रवाना हुए. राहुल गांधी ने मंगलवार को ही कहा था कि वो लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और उनको न्याय दिलवाएंगे.