कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में हुईं लिंचिंग को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. मंगलवार को राहुल ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि, 2014 से पहले ‘लिंचिंग' (Rahul On Lynching) शब्द सुनने में भी नहीं आता था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में ‘थैंक्यू मोदी जी' हैशटैग का इस्तेमाल पर प्रधानमंत्री पर तंज़ भी सका. दरअसल राहुल की ये टिप्पणी पंजाब में सोमवार को धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के आरोप में हुई दूसरी कथित हत्या के बाद सामने आई है.
हालांकि, राहुल के इस हमले का भाजपा नेता और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya on Rahul) ने भी ट्वीट के जरिए ही जवाब दिया है. उन्होंने राहुल के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए राजीव गांधी की एक वीडियो शेयर की. जिसके साथ मालवीय ने कैप्शन में लिखा, राजीव गांधी तो मॉब लिंचिंग के जनक थे, जिन्होंने सिखों के खून से लथपथ जनसंहार को सही ठहराया था.
जिसके बाद एक दूसरे ट्वीट में मालवीय ने कांग्रेस राज में हुए दंगों की एक लिस्ट जारी कर कहा कि, यह तो बस एक छोटी सी सूची है जिसमें नेहरू-गांधी परिवार की निगरानी में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.