आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief) के चीन पर दिए एक बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर निशाना साधा है. दरअसल. राहुल ने 'द हिंदू' न्यूजपेपर के उस आर्टिकल की हेडलाइन को पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला जिसमें लिखा था कि 'China here to stay' यानी चीन यहां रहने आया है. राहुल गांधी ने आर्टिकल की कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा कि चीन यहां रहेगा, कहां ? हमारी जमीन पर.
ये भी देखें । Lakhimpur: BJP के खिलाफ हमलावर वरुण गांधी, बोले- हिंसा को हिंदू बनाम सिख में बदलने की हो रही है कोशिश
मालूम हो कि आर्मी चीफ नरवणे ने पूर्वी लद्दाख में LOC पर चीन द्वारा बड़े पैमाने पर निर्माण का जिक्र किया था और कहा था कि अगर पिपुल्स लिबरेशन आर्मी रहने की तैयारी कर रही है तो भारतीय सेना भी वहां रहने के लिए है. नरवणे ने कहा था कि अगर सर्दियों के दौरान चीनी आर्मी सीमा पर तैनात रहेगी तो निश्चित रूप से इसका मतलब ये होगा कि हम एक तरह की LOC की स्थिति में हैं.