देशभर में जारी कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई है. ऑक्सीजन के संकट के बीच अब भारतीय वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. एयर फोर्स के विमान अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के कंटेनर्स पहुंचा रहे हैं, ताकि हालात संभाले जा सकें. एयरफोर्स के सी-17 और आईएल-76 विमान देशभर में ऑक्सीजन सेवा दे रहे हैं. स्टेशनों पर बड़े-बड़े ऑक्सीजन टैंकरों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है.
वहीं जहां ऑक्सीजन की जरूरत है वहां जल्द से जल्द ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए रेलवे ने खास प्लान तैयार किया है. रेलवे की प्रोडक्शन यूनिटों (production units of the railway) से देश के अलग अलग अलग हिस्सों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. रेलवे की ओर से चलाई जा रही स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए खास ग्रीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. इनके जरिए ट्रेनों को बिना रास्ते में कहीं रोके चलाया जा रहा है.