गुरुवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई समेत आसपास के कई क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy Rain) जारी रही. जिसके कारण जगह-जगह पानी भर गया तो कई इलाकों में सड़कें और सबवे जलमग्न (waterlogging) हो गए. चेन्नई हाई कोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास भी जलमग्न हुईं सड़कों की तस्वीरें सामने आई हैं. खबर है कि बारिश के कारण यहां अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही सैकड़ों घर और झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में आवाजाही के लिए मेट्रो बंद कर दिया गया और 20 जिलों में रेड अलर्ट (red alert in 20 districts) जारी कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, कई जगहों पर पेड़ उखड़ने से रास्ता बंद हो गया है. ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन, पुलिस, अग्निशमन और रेस्क्यू टीम के लोग विभिन्न राहत और रुके हुए पानी को बाहर निकालने और बचाव कार्यों में जुटे रहे.
NDRF की एक सीनियर कमांडेंट के मुताबिक, राहत बचाव कार्य के लिए तमिलनाडु में 11 और पुडुचेरी में 2 टीमों को तैनात किया है, जबकि 5 और टीमें स्टैंडबाय पर हैं. इसके साथ ही लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव गुरुवार शाम को उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के बीच के तट को पार कर जाएगा और शहर में 45 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
उत्तर-पूर्वी मानसून, जो तमिलनाडु में भारी बारिश लाता है, पिछले एक पखवाड़े से सक्रिय है और इस वजह से कई हिस्सों में रविवार से लगातार बारिश हो रही है.