राजस्थान (Rajasthan) के शिक्षा मंत्री (education minister) गोविंद सिंह डोटासरा ने महिलाओं को लेकर अजीबो-गरीब बयान देते हुए कहा कि महिलाएं झगड़ालू होती हैं जिस वजह से वो पुरुषों से आगे नहीं निकल पातीं. डोटासरा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बयान दिया.
ये भी पढ़ें । Lakhimpur की लड़ाई राष्ट्रपति भवन लेकर पहुंची कांग्रेस, राहुल की मांग- केंद्रीय मंत्री को तुरंत हटाया जाए
डोटासरा ने दावा किया कि मेरे पास बहुत सारी रिपोर्ट आती हैं जिसमें महिलाओं के स्कूल में झगड़ा करने की बात शामिल होती हैं. डोटासरा ने कहा कि जिन स्कूलों में महिला स्टाफ होती हैं वहां अधिक झगड़े देखने को मिलते हैं और पुरुष स्टाफ और प्रिंसिपल को सिर दर्द की गोली खानी पड़ती है.इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर का भी महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद बयान आया था.
उन्होंने कहा था कि आधुनिक भारतीय महिलाएं बच्चों को जन्म नहीं देना चाहती हैं, वह या तो कुंवारा रहना चाहती हैं या फिर शादी के बाद भी बच्चों को जन्म नहीं देना चाहती हैं और उन्हें सेरोगेसी से बच्चे चाहिए.