राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन के बाद सोमवार को नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया. उन्होंने गृह एवं वित्त विभाग को अपने पास ही रखा है, जबकि डॉ बीडी कल्ला राज्य के नए शिक्षा मंत्री तथा परसादी लाल नए चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं. भजनलाल जाटव को होम गार्ड की जगह PWD विभाग दिया है. राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री में पदोन्नत ममता भूपेश के पास महिला और बाल विकास विभाग रखा गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अशोक गहलोत ने वित्त, गृह, कार्मिक विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क, स्टेट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो, कैबिनेट सचिवालय, सामान्य प्रशासन एवं कर विभाग अपने पास रखे हैं.
उल्लेखनीय है कि गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत रविवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी. उनमें से 11 विधायकों को कैबिनेट एवं चार विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
ये भी पढ़ें| बॉम्बे HC से समीर वानखेड़े को झटका, कोर्ट ने कहा- नवाब मलिक को 'राइट टू स्पीच' का अधिकार