Rajasthan Congress: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पूरी कैबिनेट (Cabinet) ने त्याग पत्र दे दिया. शनिवार शाम को जयपुर में हुई मंत्री परिषद की बैठक में सभी मंत्रियों ने प्रदेश के CM अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा (Resigns) सौंप दिया. अब रविवार को पार्टी के सभी नेता और विधायक जयपुर में दोपहर 2 बजे मौजूद रहेंगे. उसके बाद का कार्यक्रम गहलोत व पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन तय करेंगे. खबर है कि नए मंत्री रविवार शाम शपथ ले सकते हैं.
Aajtak की खबर के मुताबिक राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई है.
यह भी पढ़ें: Sidhu on Imran Khan: करतारपुर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, इमरान खान को बताया बड़ा भाई
नए मंत्रिमंडल के लिए सचिन पायलट खेमे से मंत्री पद के लिए जो संभावित नाम सामने आ रहे हैं. वह हेमाराम चौधरी ,बृजेन्द्र ओला, दिपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा और मुरारीलाल मीणा हैं. वहीं इधर, गहलोत खेमे से संभावित नाम हैं- राजेन्द्र गुढा, महादेव खंडेला, संयम लोढ़ा, महेन्द्रजीता सिंह मालवीय, रामलाल जाट और जाहिदा खान.