पंजाब के बाद अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Rajasthan government) ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) घटाने का ऐलान कर दिया है. जोधपुर के एक गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अशोक गहलोत ने कहा, सभी राज्यों ने जब कीमतों में कमी कर दी है तो फिर हम भी इसमें कटौती करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी पेट्रोल और डीजल ( Petrol -diesel) पर वैट में कमी करके लोगों को राहत देने का काम करेगी. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि दाम में कितनी कटौती की जाएगी.
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कटौती के बाद कई बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपनी ओर से इसमें कमी की थी. इस लिस्ट में कांग्रेस शासित पंजाब की सरकार भी शामिल है. अब चौतरफा दबाव के बाद राजस्थान भी इस सूची में शामिल हो जाएगा.
इसके साथ ही CM गहलोत ने ईंधन की बढ़ी कीमतों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ज्यादा टैक्स के जरिए वह लोगों को लूटने का काम कर रही है. गहलोत बोले कि केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर कीमत बढ़ाने के बाद मामूली राहत दी है.