New Covid Guidelines for Rajasthan: राजस्थान सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए कोरोना महामारी को लेकर नई गाइडलाइन (New Guidelines) जारी की है. गहलोत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक अब धार्मिक आयोजन में अधिकतम 200 लोगों के शामिल हो सकेंगे. हालांकि इसे लेकर सरकार ने कुछ शर्ते भी रखी है. आदेश के मुताबिक आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना वायरस टीके के कम से कम एक डोज लगी होनी चाहिए. सरकार ने धार्मिक कार्यक्रमों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक मंजूरी दे दी है. इसके अलावा राज्य में हर दिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जारी रहेगा.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के कम मामले होने के बाद राज्य सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है, जबकि 4 नये मामले सामने आये हैं.