सरकार के खिलाफ ‘महंगाई हटाओ’ मेगा रैली को संबोधित करने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) रविवार को राजस्थान के जयपुर में पहुंचे. लंबे समय बाद सोनिया गांधी किसी रैली में दिखीं. इस मेगा रैली में सिर्फ गांधी परिवार ही नहीं बल्कि कांग्रेस के ज्यादातर कद्दावर नेता और पार्टी कार्यकर्ता इस मेगा रैली के जरिए सरकार के खिलाफ एक मंच पर जुटे हैं.
जयपुर के विद्यानगर में आयोजित इस रैली में भारी भीड़ जुटी. रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र में झूठ की सरकार है, जो सिर्फ कुछ उद्योगपतियों (few industrialists)के लिए काम कर रही है. जितना पैसा वे विज्ञापनों पर खर्च करते हैं, वह किसानों को क्यों नहीं देते? हमारे पर्यटक प्रधानमंत्री अपने आवास से 10 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने नहीं जा पाए लेकिन पूरी दुनिया घूम आए.
प्रियंका ने कहा हमारे पर्यटक प्रधानमंत्री अपने आवास से 10 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने नहीं जा पाए लेकिन पुरी दुनिया घूम आए. महंगाई पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि आप इस रैली में इसलिए आए हैं क्योंकि महंगाई की वजह से आपका जीना मुश्किल हो गया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी चुनाव आते ही चीन की बात करेगी, किसी और देश की बात करेगी, लेकिन रोजगार की बात नहीं करेगी, महंगाई की बात नहीं करेगी. आखिर देश में इतनी महंगाई क्यों है? आप को ये सवाल सरकार से पूछना चाहिए, क्योंकि ये आपकी जिम्मेदारी है? आप सरकार से एक मजबूत भविष्य मांगिए.