राजस्थान (Rajasthan Rape) के गोगुंदा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रताप भील (Rape case On Bjp Mla) के खिलाफ 10 महीने में दूसरी बार रेप का केस दर्ज हुआ है. ये दोनों ही केस अलग-अलग महिलाओं ने दर्ज कराए हैं. नेता जी पर आरोप है कि, उन्होंने महिलाओं को नौकरी देने का वादा करने के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. हालांकि, प्रताप भील (Pratap Bheel)इन आरोपों को खारिज कर रहे हैं.
ताज़ा मामले में एक महिला ने अंबामाता इलाके के एसपी से शिकायत की है. जिसमें इस महिला ने आरोप लगाया है कि, विधायक ने सबसे महिला को नौकरी दिलाने और शादी करने का वादा करके दो साल तक रेप किया. महिला के मुताबिक, विधायक ने कहा था कि, प्रदेश में उपचुनाव हो जाने के बाद वह उससे शादी करेंगे. लेकिन बाद में वो उसे नजरअंदाज करने लगे. जिसके बाद उन्होंने हार कर पुलिस में केस दर्ज कराया है.
वहीं, करीब 10 महीने पहले भी, मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि, विधायक से उनकी मुलाकात नौकरी के सिलसिले में हुई थी. इसके बाद से वो लगातार उसे कॉल करते रहते थे. महिला ने कहा था कि, पिछले साल मार्च में विधायक उसके घर पहुंचे और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. फिलहाल इस मामले में सीआईडी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें| Castration of Rapists: रेप के दोषियों को अब पाकिस्तान में बना दिया जाएगा 'नामर्द', संसद में पास हुआ बिल