Rajasthan news: जयपुर जिले में एक 55 वर्षीय महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या (murdered) की घटना से हड़कंप मच गया है. दरअसल, अज्ञात हमलावरों ने भैंस चराने गई महिला की पहले निर्मम हत्या की, फिर उसके चांदी के पाायल लूटने के लिए महिला के पैर काट डाले. शुरुआती जांच में पुलिस इसे लूट की वारदात मान रही है, पुलिस 30 टीमें बनाकर हत्यारों की तलाश में जुटी है.
ये भी देखें । PM मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
घटना के बाद से ही ग्रामीणों में गुस्सा है और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव के अंतिम संस्कार से मना कर दिया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है. वहीं घटना को लेकर विपक्ष भी गहलोत सरकार पर हमलावर है.