राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने इलाकें की सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बनाने की बात कर रहे थे. जिसपर जमकर उनकी आलोचना हुई थी. लेकिन अब इस बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई है. गहलोत ने कहा कि इस तरह के कमेंट उचित नहीं हैं. कई बार ऐसे कमेंट राजस्थान से और अन्य राज्यों से आते हैं. राजस्थान हो या अन्य राज्य का कोई व्यक्ति हो, उन्हें मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. मर्यादा से बाहर जाकर राजनीति करेंगे तो उसे कोई पसंद नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें| Niti Ayog की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी, लालू यादव बोले- चुल्लू भर पानी में डूब जाएं CM नीतीश
दरअसल राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा झुंझुनूं के पौंख गांव में पहुंचे थे. इसी दौरान सड़कों को लेकर जिक्र हुआ. इस पर मंत्री ने वहां जनसभा मौजूद लोगों से कहा कि सड़के कैटरीना कैफ के गाल जैसी बननी चाहिए. उन्होंने कहा था कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई हैं.