Rajghat: भारत आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 152वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (President Kovind and Narendra Modi) ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हर पीढ़ी को प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर मैं बापू को नमन करता हूं. उनके आदर्श सिद्धांत दुनियाभर में प्रासंगिक हैं और लाखों लोगों को मजबूती देते हैं.
इनके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है.
ये भी पढ़ें: बापू की जयंती पर जानिए कि भारत के बाहर दुनिया के किन किन देशों में लगी है 'साबरमती के संत' की प्रतिमा