आरएसएस विचारक वीडी सावरकर पर फिर एक बार बहस छिड़ गई है. अब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ लोगों पर सावरकर को बदनाम करने और उनके खिलाफ झूठ फैलाने के आरोप लगाए हैं. मंगलवार को सावरकर पर लिखी एक किताब की लॉन्चिंग के दौरान राजनाथ ने कहा कि, महात्मा गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों को माफीनामा लिखा था.
राजनाथ ने कहा कि सावरकर महान स्वतंत्रता सेनानी थे, ऐसे में एक विचारधारा के चश्मे से देखकर उनके योगदान की अनदेखी करना उनका अपमान है जो माफी के भी लायक नहीं है. रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि, मार्क्सवादी और लेनिनवादी विचारधाराओं को मानने वाले लोगों ने सावरकर पर फासीवादी और हिंदुत्व के समर्थक होने का आरोप लगाया.
और इन्ही लोगों ने अंग्रेजों के सामने दी गई दया याचिका पर गलत बयानबाजी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, सावरकर महानायक थे, हैं और रहेंगे.