भारत (India) के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) के नए और शक्तिशाली भारत के करारा जवाब देने वाला बयान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) को पसंद नहीं आया यही वजह है कि अब पाकिस्तान ने उनके इस बयान को गैरजिम्मेदार और उकसाऊ बता दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने राजनाथ सिंह के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि देश भारत की 'आक्रामकता' का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमेशा सीमा पर शांति भंग करने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह जिम्मेदारी के साथ काम करेगा और शांति को बढ़ावा देगा.
ये भी पढ़ें: Pathankot Attack: पठानकोट में आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक, अटर्ल पर पूरा पंजाब
बता दें कि राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कहा था कि पाकिस्तान ने हमें चेतावनी दी थी कि भारत उसकी जमीन या इलाके में घुसने का साहस नहीं कर पाएगा लेकिन हमने सर्जिकल स्ट्राइक करके यह दिखा दिया कि हम ऐसा कर सकते हैं. ये नए जमाने का भारत है.