केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉडर्स पर किसानों का आंदोलन बीते तीन महीनों से जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आशंका जताई है कि किसान आंदोलन के खिलाफ केंद्र सरकार कार्रवाई करने का मन बना रही है. टिकैत के मुताबिक सरकार की खामोशी इशारा कर रही है कि आंदोलन के खिलाफ कुछ तो होने वाला है. सरकार 15-20 दिनों से खामोश है और किसी न किसी तैयारी में लगी है. किसान नेता ने आगे कहा कि हम तब तक दिल्ली से वापस नहीं जाएंगे, जब तक कानूनों को लेकर उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती.