Rakesh Tikait is returning to his home: तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसान नेता राकेश टिकैत और उनके समर्थक बुधवार को दिल्ली-यूपी बॉर्डर से घरों की ओर रवाना हो गए. टिकैत 383 दिन बाद अपने घर जा रहे हैं. उनका घर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली में स्थित हैं. घर वापसी के इस मौके पर किसान (Farmer) बेहद खुश और उत्साहित दिखे. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं होगी, तब तक घर वापसी भी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri: 'दिमाग खराब है क्या बे...' बेटे पर सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री 'टेनी' ने की बदतमीजी
बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने सोशल मीडिया पर अपने काफिले के स्वागत की तस्वीरें और वीडियो साझा किया. खाप मुख्यालय सौरम और सिसौली के भाकियू मुख्यालय में बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. सिसौली में किसान भवन को दुल्हन की तरह तैयार किया गया है और किसानों के स्वागत के लिए लड्डू बनाए जा रहे हैं.