संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को अपनी भाषा समझाने में एक साल लग गए. अब प्रधानमंत्री को ये समझ आया कि कृषि कानून किसान, मजदूर व दुकानदार विरोधी हैं. लखनऊ में किसान नेता ने कहा कि सरकार ने किसानों को लगातार बांटने की कोशिश की है.
राकेश टिकैत ने कहा कि MSP कानून बने और आंदोलन के दौरान मरने वाले 750 किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त भी करे. टिकैत ने कहा कि दूध के लिए भी एक नीति आ रही है, हम उसके भी खिलाफ हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर अभी कोई भी ऐलान नहीं हुआ है. MSP पर खरीदारी को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि झूठ का कोई इलाज नहीं है.
ये भी पढ़ें| Tripura Violence: त्रिपुरा हिंसा पर गृह मंत्री से मिले TMC सांसद, अमित शाह ने दिया आश्वासन