किसान आंदोलन को अंतरराष्ट्रीय हस्तियों से मिल रहे समर्थन के बारे में पूछे जाने पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर ऐसा है तो इसमें दिक्कत क्या है. दरअसल, जब टिकैत को बताया गया कि अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना, एक्ट्रेस मिया खलीफा, स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थमबर्ग ने समर्थन किया है तो किसान नेता ने कहा कि वैसे वो इन सब को नहीं जानते, लेकिन कोई विदेशी अगर समर्थन कर रहे हैं तो क्या दिक्कत है. इसके साथ ही टिकैत ने आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि उन्होंने हर गांव के पंद्रह किसानों को एक ट्रैक्टर से दस दिन के लिए आंदोलन स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया है ताकि आंदोलन चलता रहे.