दिल्ली यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर हालात तेजी दे बदल रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने यहां एक संदिग्ध को पकड़ा है और आरोप है कि धरना दे रहे किसानों को पीटने के मकसद से यहां आया था. मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत से जुड़े लोगों ने बताया कि राकेश टिकैत पुलिस को गिरफ्तारी देना चाहते थे लेकिन इस बीच बीजेपी के कुछ नेता यहां पहुंचे और उन्होंने यहां से लौटने वाले किसानों से मारपीट करने की बात कही. इसके बाद राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि वो स्थानीय प्रशासन से बात नहीं करेंगे और अब चर्चा केवल भारत सरकार से होगी. वहीं यूपी के मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने एक बड़ी पंचायत की और किसानों से आंदोलन को मजबूत करने की अपील की.