सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है. इसके तुरंत बाद किसान नेता राकेश टिकैत की टिप्पणी आई है. टिकैत ने कहा कि देश में भूख पर व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जा सकती. देश में भूख का व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह विमानों के टिकटों की कीमत दिन में तीन से चार बार बदलती है, उस तरीके से फसल की कीमत तय नहीं की जा सकती. इसके साथ ही उन्होंने उपज पर MSP को लेकर कानून बनाने और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग दोहराई. दरअसल PM ने कहा था कि MSP है, MSP था और MSP रहेगा.