लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri )कांड की आंच दिन बीतने के साथ ठंडी पड़ने के बजाय और सुलगती जा रही है. अब भारतीय किसान
यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी है कि कि अगर 12 अक्टूबर तक आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं होती है और गृहराज्यमंत्री का इस्तीफा नहीं होता है तो किसान देश भर में आंदोलन करेंगे. टिकैत ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सरकार की ओर से दिया गया मुआवज़ा भी वापस कर दिया जाएगा. यूपी सरकार के साथ कथित समझौते के बारे में टिकैत ने कहा कि वहां 10 हजार लोग मौजूद थे और ये फैसला हमारा अकेले का नहीं था. सभी का था , टिकैत ने कहा कि दूसरे पक्ष की ओर से गिरफ्तारी के लिए 8 दिन का वक्त मांगा गया था और वो हमने दिया. बता दें कि इस मामले में दो दिन पहले पुलिस के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में राकेश टिकैत और अन्य के साथ समझौता वार्ता हो चुकी थी, जिसके बाद आंदोलन में कुछ हद तक कमी देखने को मिली. हालांकि इस मामले में विपक्ष खासकर कांग्रेस के तेवर शुरुआत से ही बेहद आक्रामक दिख रहे हैं.