पहले से ही दो अलग अलग मामलों की सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) पर एक और मामले की सजा का ऐलान हुआ है. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने डेरे के मैनेजर रणजीत (Manager Ranjit) की हत्या के मामले में राम रहीम को दोषी करार दिया है. लिहाजा कोर्ट 12 अक्टूबर को राम रहीम समेत 5 दोषियों की सजा का ऐलान करेगी.
सुनारिया जेल में बंद राम रहीम के अलावा, कृष्ण लाल, जसवीर, सबदील और अवतार (Krishna Lal, Jasveer, Sabdil and Avatar) भी दोषी हैं. 12 अगस्त को ही बचाव पक्ष की अंतिम बहस पूरी हो गई थी. बता दें कि रंजीत सिंह की साल 2002 में हत्या की गई थी.