Gurmeet Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को डेरा मैनेजर रंजीत सिंह के मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. राम रहीम के अलावा 4 अन्य दोषियों को भी पंचकूला की स्पेशल CBI कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. राम रहीम पर 31 लाख रुपए और बाकी आरोपियों पर 50-50 हज़ार रुपए का ज़ुर्माना भी लगाया गया है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक CBI के वकील ने राम रहीम को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी, लेकिन जज ने शाम करीब साढ़े चार बजे उम्रकैद की सजा का ऐलान किया.
इस फैसले के बाद कोर्ट रूम के बाहर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई और भारी संख्या में पुलिसकर्मी और अर्द्ध सुरक्षा बलों के जवान तैनात कर दिए गए. पंचकूला, कुरूक्षेत्र, रोहतक और सिरसा...इन चार जिलों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें| UP: शाहजहांपुर में वकील की गोली मारकर हत्या, अखिलेश और मायावती के निशाने पर योगी सरकार