NCB अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के बीच जारी जंग में अब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) भी कूद गए हैं. आठवले ने कहा कि समीर दलित हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) उनके साथ खड़ी है. समीर को कोई नुकसान नहीं होगा.
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि मेरा बेटा या मैंने कभी धर्म परिवर्तन नहीं किया, आरोप झूठे हैं.
वहीं, समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि नवाब मलिक के अब तक के सभी आरोप झूठे साबित हुए हैं. बता दें कि रविवार को समीर वानखेड़े के पिता और पत्नी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की थी.