एलोपैथी पर बयान देकर विवादों में फंसे योगगुरु रामदेव ने बड़ा यू टर्न लिया (Ramdev took a big U turn) है. अब रामदेव ने न सिर्फ खुद कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लेने का ऐलान किया है बल्कि लोगों से भी ऐसा करने की अपील है...रामदेव का इस तरह पलटी खाना चौंकाता है क्योंकि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि उनके पास योग की ढाल है और उन्हें कोरोना नहीं होगा.
इससे पहले रामदेव ये भी आरोप लगा चुके हैं कि कोविड-19 के इलाज में एलोपैथिक दवाएं (Allopathic medicines) लेने की वजह से लाखों लोग मर गए. जिसके बाद IMA ने कई जगहों पर उनके खिलाफ मानहानि का केस भी किया है. बहरहाल अब योगगुरू ने कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि एलोपैथी आपातकालीन मामलों और सर्जरी के लिए बेहतर है. उन्होंने ये भी कहा है कि हमारी किसी संगठन के साथ दुश्मनी नहीं है और सभी अच्छे डॉक्टर इस धरती पर भगवान (God on earth) द्वारा भेजे गए दूत हैं. वह इस ग्रह के लिए एक उपहार हैं. बता दें कि रामदेव के रूख में ये बदलाव PM मोदी के 21 जून से सभी मुफ्त वैक्सीन लगाने के ऐलान के बाद आया है.