देश के 8 राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने चिंता बढ़ा दी है. जिसके तहत शनिवार को कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने आठों राज्यों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक की और अलर्ट किया. इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नाम है. इन्ही राज्यों के सचिवों के साथ गाबा ने बैठक की और जमीनी स्तर पर काम बढ़ाने के साथ 24 घंटे निगरानी पर जोर देने की सलाह दी. बता दें कि महाराष्ट्र में 15 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या दो गुनी हुई और वहीं देश में एक सप्ताह के भीतर 30 हजार से अधिक सक्रिय मरीज बढ़े हैं.