Free Ration Yoajana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन (Free Ration) के वितरण को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि पहले इस अन्न योजना के तहत 30 नवंबर तक ही फ्री राशन दिया जाना था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि, "कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोविड महामारी के चलते दिए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के लगभग 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 किलो गेंहू और चावल मुफ्त में देने की योजना को दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक और 4 महीनों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है."
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश यादव से मिले सांसद संजय सिंह, गठबंधन की चर्चा तेज
इससे पहले सरकार की ओर से बताया गया था कि 30 नवंबर के बाद गरीबों के लिए 5 किलो फ्री अनाज वाली ये योजना बंद हो जाएगी. इसकी काफी आलोचना हुई थी. फरवरी में पांच राज्यों के चुनाव भी होने वाले हैं. इससे पहले केंद्र सरकार ने अब फ्री अनाज वाली ये स्कीम मार्च तक बढ़ाने का ऐलान किया है.