पुलवामा को लेकर पाकिस्तान के मंत्री के कथित कुबूलनामे को लेकर अब भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सबूत गैंग को अब पाकिस्तान ने ही सबूत दे दिया. उन्होंने कहा कि सबूत गैंग को भारत की चिंता नहीं बल्कि सिर्फ पीएम मोदी को नीचा दिखाने की चिंता है. इसी बहाने रविशंकर प्रसाद ने उरी और पुलवामा दोनों का मुद्दा उठाते हुए पूछा कि किसने इनके सबूत मांगे थे. पुलवामा अटैक नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए किया गया था, यह ट्वीट किसने किया था. उन्होंने कहा कि, बालाकोट के एयरस्ट्राइक के सबूत किसने मांगे थे.
आपको बता दें कि गुरुवार को इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने अपनी संसद के अंदर पुलवामा का जिक्र करते हुए कहा था कि हमने घुस कर भारत को मारा था, हालांकि विरोध होने पर उन्होंने तुरंत ही अपने बयान को बदल भी डाला था.